बरेली: उमेश पाल हत्याकांड...तीन दिन की रिमांड में एसआईटी ने लल्ला गद्दी से बरामद की डायरी

टीम ने डायरी के साथ पेन ड्राइव भी की बरामद, अन्य साक्ष्य जुटाए

बरेली: उमेश पाल हत्याकांड...तीन दिन की रिमांड में एसआईटी ने लल्ला गद्दी से बरामद की डायरी

बरेली, अमृत विचार। अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी से एसआईटी ने रिमांड के तीसरे दिन गुरुवार को आखिरकार एक डायरी बरामद कर ली। एसआईटी को डायरी के साथ पेन ड्राइव और अन्य साक्ष्य भी मिले हैं। डायरी में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। डायरी में जो नंबर हैं उसमें ज्यादातर के नाम प्रापर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों के हैं।

सर्विलांस के जरिए यह देखा जा रहा है कि आखिर उससे जुड़े लोग कब से आरोपी के संपर्क में थे। उनके बीच क्या बातें होती थीं। जमीनों के काम में कहां-कहां दखल था। तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद उसे जेल में फिर से दाखिल कर दिया गया। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का बरेली कनेक्शन निकला था। जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि स्थानीय स्तर पर अशरफ के साले सद्दाम ने पुराना शहर चक महमूद निवासी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी के जरिये पूरा नेटवर्क खड़ा किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। 

आरोपी लल्ला गद्दी की तीन दिन की कस्टडी रिमांड मिली। इस दौरान एसआईटी ने उसने पूरे नेटवर्क को खंगाला। बरामद डायरी से अब उसके नेटवर्क के लोगों की मुसीबतें बढ़ना तय माना जा रहा है। साथ ही जांच कर रही एसआईटी ने रजिस्टार को पत्र लिख कर लल्ला गद्दी के नाम की जमीनों का ब्योरा मांगा था। जिसमें बारादरी क्षेत्र में कई जमीन लल्ला गद्दी के नाम से निकली थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 5 अप्रैल से किला पुल पर दौड़ सकते हैं वाहन, सड़क बनना शुरू

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे