हल्द्वानीः आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर, एक अप्रैल से महंगी होंगी दवायें, सपा ने कही बड़ी बात
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। यह बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में यह बात कही।
महंगाई की मार झेल रहा गरीब आदमी अब अगर बीमार जो जाता है तो उसे दवाई की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी। पैरासिटामोल के साथ कई एसेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर है। जिसकी मांग सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2022 में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
अब दवाओं की कीमत 01 अप्रैल से फिर बढ़ जाएगी। इसकी सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी। जबकि, प्रदेश सरकार 01 अप्रैल से प्रदेश में शराब सस्ती करने जा रही है। गरीब लोगों को सुहाने सपने दिखाकर मोदी सरकार ने जरूरत की चीजों को महंगा कर दिया। इसका जवाब जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में देंगी।