लखनऊ: परिवहन विभाग ने बिना HSRP 1785 वाहनों का किया चालान

लखनऊ: परिवहन विभाग ने बिना HSRP 1785 वाहनों का किया चालान

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बिना हाई सेक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नम्बर और गलत नंबर प्लेट के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर जुर्माना वसूला । एक से 28 मार्च के बीच लखनऊ सम्भाग में एचएसआरपी विहीन नम्बर प्लेटों व फर्जी धुधले अस्पष्ट एक से अधिक नम्बर प्लेट, गलत नम्बर प्लेट के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई में 1785 बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट वाले वाहनों,280 नियम विरूद्ध नम्बर प्लेट वाहनों का चालान परिवहन विभाग के विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने किया। 

यह जानकारी अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बुधवार को दी। इसके अलावा जनपद लखनऊ में कुल 477 वाहनों, उन्नाव में 502 वाहनों, रायबरेली में 88 वाहनों, सीतापुर में 296 वाहनों, लखीमपुर खीरी में 147 वाहनों ,हरदोई में 555 वाहनों का चालान किया गया। लखनऊ संभाग में प्रवर्तन टीम ने नियमित प्रवर्तन की कार्रवाई के तहत 60 बसों, 502 ट्रकों, 6585 अन्य वाहनों समेत कुल 7147 वाहनों का चालान किया गया। 14 बसों, 235 ट्रकों 363 अन्य वाहनों सहित कुल 612 वाहनों को बंद किया गया। प्रवर्तन की इस कार्रवाई से कुल 356.48 लाख रूपये का राजस्व वसूला गया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ-कानपुर रूट पर ढाई घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का संचालन