बहराइच: पेड़ के नीचे दबकर ग्रामीण की हुई मौत, ठेकेदार फरार
बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत रेड़ा लाल गांव में एक ठेकेदार द्वारा रविवार को सागौन का पेड़ कटवाया जा रहा था। पेड़ ग्रामीण के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेड़ा लाल में रविवार को ठेकदार द्वारा सागौन के पेड़ कटवाए जा रहे थे। तभी गांव निवासी कल्लू यादव पुत्र सालिक राम यादव उसी जगह से गुजर रहा था। शाम पांच बजे सागौन के पेड़ ग्रामीण के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी। उधर हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: भव्य तरीके से मनाई जाएगी आम्बेडकर जयंती, आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम