बांदा: नजूल भूमि पर दबंग ने किया कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत के बाद बी तहसील प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

बांदा: नजूल भूमि पर दबंग ने किया कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत के बाद बी तहसील प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

नरैनी (बांदा)। ग्राम पनगरा में दबंग मुख्य बस स्टैंड में मौजूद आरोग्य केंद्र का रास्ता बंद कर निर्माण करवा रहा है। नजूल की जमीन पर उसकी नीयत खराब है। ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसील अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा था, इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पनगरा गांव में मुख्य बस स्टैंड में मौजूद परिवार कल्याण केंद्र व आरोग्य केंद्र के आगे भूमि पर गांव के एक दबंग यूसुफ खान पुत्र गनी ने जबरिया कब्जा करने की नीयत से पिलर खड़े करवा लिये। यहां पड़ी नजूल की जमीन पर उसकी नीयत खराब है। वह लगातार उस भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जे की साजिश कर रहा है।

मामले पर तहसील प्रशासन आबादी की भूमि होने की वजह से कब्जा न हटाने की बात कह रहा है। गांव के रहने वाले नंद कुमार, सुधीर तिवारी समेत तमाम लोग उपजिलाधिकारी को शिकायतीपत्र देकर इस भू-भाग को कब्जा मुक्त कराये जाने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि कई मर्तबा तहसील प्रशासन समेत उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है।

मौके पर तहसील प्रशासन लेखपाल को भेजकर मौका मुआयना भी करवा चुका है। जहां पर मौजा लेखपाल ने अनाधिकृत कब्जा होने की बात स्वीकारी। इसके बावजूद प्रशासन कब्जा हटाने में पीछे हट रहा हैं। बताया जा रहा है कि कि नजूल की भूमि पर दबंग पूर्व में भी कब्जा कई बार कर चुका है।

मौके पर पहुंची राजस्व टीम कब्जा हटाने की चेतावनी देकर लौट आई, लेकिन जमीन पर पड़ने वाले आम रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं करा पाये। दबंग इस बार पूर्ण रूप से कब्जा कर मौके पर पिलर करा निर्माण कार्य करने की फिराक में लगातार लगा हुआ हैं।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इसी जमीन पर गांव का प्राथमिक विद्यालय, परिवार कल्याण केंद्र, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र, अरोग्य केंद्र आदि हैं। क्षेत्र के लोगों का यहां से आना-जाना होता है। अवैध कब्जे से लोगों को असुविधा होती है। एंटी भूमाफिया के कार्रवाई का ढिंढोरा पीटने वाले तहसील के अधिकारी यहां बेबस नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के अवैध प्लाटिंग पर आज चलेगा बुलडोजर