देवीपाटन राजकीय मेले की अभेद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :सीएम योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मेले की तैयारियों का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश

देवीपाटन राजकीय मेले की अभेद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :सीएम योगी आदित्यनाथ 

अमृत विचार, बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में पहुँचकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मेले की तैयारियों की समीक्षा की।

सीएम के पहुंचने के पूर्व मंदिर के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का प्रवेश भी रोक दिया गया था। सीएम योगी शक्तिपीठ पर पहुंचने के बाद विश्राम कक्ष में चले गए। वह करीब एक घंटे तक विश्राम कक्ष में रहे। मंदिर के अतिथि गृह में उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने शक्तिपीठ पर एक महीने तक चलने वाले राजकीय मेले की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि चैत्र नवरात्र पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शक्तिपीठ पर दर्शन को आते हैं। साथ भारी संख्या में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सीएम ने कहा कि दर्शनार्थियों और मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। मेले में बिजली, पानी की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। मेला परिसर में शौचालय साफ-सुथरे होने चाहिए। परिसर की साफ-सफाई बेहतर हो, इसके लिए सफाई कर्मियों को अलर्ट पर रखा जाए। मेला परिसर में चिकित्सीय सेवा की समुचित व्यवस्था की जाए। यदि कोई बीमार होता है तो उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। 

जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने सीएम योगी को व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। एसपी केशव कुमार ने सुरक्षा का खाका सीएम के सामने पेश किया। सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से शक्तिपीठ देवीपाटन संवेदनशील स्थल है। ऐसे में शक्तिपीठ की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने नगर पंचायत तुलसीपुर के ईओ को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल,गैसड़ी विधायक डॉ. एसपी यादव,डीएम डॉ. महेंद्र कुमार, एसपी केशव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: मां से बच्चा छीन कर कतर भागने की फिराक में है तलहा, पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

 

ताजा समाचार

Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी