बरेली: रक्षा अध्ययन में पीजी फोरम फेयरवेल का आयोजन

बरेली: रक्षा अध्ययन में पीजी फोरम फेयरवेल का आयोजन

बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में मंगलवार को पीजी फोरम फेयरवेल का आयोजन किया गया। जिसमें पिछली प्रतियोगिताओं के आधार पर नवाजिश को प्रथम, बिपिन गंगवार को द्वितीय और अभ्युदय सारस्वत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उप प्राचार्या प्रो पंपा गौतम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी ऊर्जावान हो जिसमें असीमित शक्ति विद्यमान है।

ये भी पढ़ें - बरेली: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, सोने, चांदी के आभूषण सहित 40 हजार नकदी चुराई

चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने समस्त विद्यार्थियों को अनवरत विकास के लिए नित्य प्रतियोगिताओं में अपना योगदान दे कर खुद की प्रतिभा को निखारने की बात कही। इस मौके पर प्रो. एसपी मौर्य, प्रो. एमपी सिंह, डॉ. रूबी सिद्दीकी, डॉ. यशार्थ गौतम, डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. बृजवास कुशवाहा, डाॅ. संदीप रघुवंशी, डा. एमके सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बरेली से पहुंचेगें सैकड़ो कश्यप समाज के लोग