गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बरेली से पहुंचेगें सैकड़ो कश्यप समाज के लोग

गाजियाबाद के रामलीला मैदान में बरेली से पहुंचेगें सैकड़ो कश्यप समाज के लोग

बरेली,अमृत विचार। आने वाली 5 अप्रैल को गाजियाबाद में महर्षी कश्यप की जयंती के उपलक्क्ष में गाजियाबाद में हर साल महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर इस बार शहर से भी भारी मात्रा में कश्यप समाज के लोग गाजियाबाद के रामलीला मैदान में कश्यप जयंति पर होने वाले समाज के महासम्मेलन में शामिल होने जाएगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मंत्री नरेंद्र कश्यप रहेंगे। जिसको लेकर मंगलवार को कुवंरपुर में डाक्टर गौरी शंकर के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश कश्यप उर्फ टिन्नू ने बताया कि शहर से लगभग 20 बसों में समाज के लोग गाजियाबाद में महासम्मेलन में शामिल होने जाएगें। जिसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रहीं है।इस दौरान दिव्यांगज सशक्तिकरण विभाग नामित सदस्य डाक्टर गौरी शंकर कश्यप ने बताया कि समाज को एक जुट होने की जरूरत है। कलयुग में एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है। राजनीति व अन्य क्षेत्र में समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक कश्यप, रोहित कश्यप, शशिभूषण कश्यप, किशन लाल गुप्ता, निवास यादव आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचे के बल पर युवक से लाखों की लूट, SSP से की शिकायत 

ताजा समाचार