सीएम योगी का ऐलान- मां पाटेश्वरी के नाम से की जायेगी विवि की स्थापना

गोण्डा/बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवीपाटन मंडल में जल्द ही मां पाटेश्वरी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। देवीपाटन मंडल के गोण्डा और बलरामपुर जिलों में मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आये सीएम योगी ने गोण्डा जिले के विकास भवन में मंडलीय समीक्षा कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देवीपाटन मंडल के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य या तो पूर्ण हो गये है या फिर पूर्ण होने की स्थिति में है। उन्होनें कहा कि मंडल में मां पाटेश्वरी के नाम से विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिये मंडल के गोण्डा,बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों से भूमि के आवंटन के प्रस्ताव मांगे गये है। श्रावस्ती जिले में एयरपोर्ट और मंडल मुख्यालय गोण्डा में रिंग रोड जल्द ही अस्तित्व में आयेगी।
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुये कहा कि मंडल के सभी जिलों को मिलाकर 11 हजार करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। ये प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बड़ी उपलब्धि है। जनकल्याण के लिये केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकारें संवेदनशील तरीके से कार्य कर रही है।
पूर्व में प्रति व्यक्ति आय में बलरामपुर और स्वच्छता में गोण्डा जिले सबसे पीछे था लेकिन इन छह वर्षों में श्रावस्ती ,बलरामपुर बहराइच और गोण्डा में पर्यटन,स्वच्छता,प्रतिव्यक्ति आय और अन्य लगभग सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में सकारात्मक परिणाम सामने आये है। उन्होनें कहा कि विकास के सर्वे में मंडल के चारों जिले अग्रणी भूमिका में है।
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है। शीघ्र ही कई अन्य योजनाओं पर विचार किया जायेगा। सीएम योगी ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा की मांग पर सूचना विभाग द्वारा एक विशाल प्रेस क्लब गोण्डा में स्थापित करने की घोषणा की। इससे पहले सीएम योगी दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर हैलीकाप्टर से पुलिस लाइन में उतरे और विकास भवन पहुंचे। वहां चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की।
मंडलीय समीक्षा बैठक कर मुख्यालय गोण्डा के अधिकारियों संग रूबरू हुये। मंडल के बलरामपुर,बहराइच और श्रावस्ती समेत अन्य तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विकास कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये।
इसके पश्चात सीएम योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे और निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री मौसम खराब होने के कारण सड़क मार्ग से बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, आगामी 24 घंटे में छाए रहेंगे बादल, लेकिन बारिश की संभावना नहीं