अयोध्या: झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, आगामी 24 घंटे में छाए रहेंगे बादल, लेकिन बारिश की संभावना नहीं

अयोध्या: झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, आगामी 24 घंटे में छाए रहेंगे बादल, लेकिन बारिश की संभावना नहीं

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद में रुक-रुककर तीन दिन से हो रही बारिश ने चौथे दिन मंगलवार की शाम को मूसलाधार का रूप ले लिया। शाम 5 बजे के बाद बादलों ने ऐसा डेरा जमाया कि चारों तरफ अंधेरा छा गया। इसके बाद बदरा झूम उठे और झमाझम बारिश होने लगी। शहर से सटे तहसील क्षेत्र में तो महुआ के फूल के बराबर ओले भी गिरे। बेमौसम बारिश ने अब किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ अयोध्या-फैजाबाद में जगह-जगह निर्माणाधीन फ्लाईओवर और रामपथ पर कीचड़ का ढेर लग गया है। 

मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा था। सुबह 10 बजे तक तो बारिश के अब और तब होने की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूर्य देवता बादलों को चीरते हुए निकले और अपनी ऊष्मा से सबको सम्मोहित कर दिया। दोपहर तीन बजे के बाद एक बार फिर से बादल हावी हो गए और शाम होते-होते झमाझम बरसने लगे। तकरीबन एक घंटे की बारिश के दौरान जनजीवन ठहर सा गया। कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 

लगातार बारिश से लौटी ठंड, निकले शॉल और स्वेटर
जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। लोग एक बार फिर से सुबह शाम गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। महिलाओं ने शॉल तो पुरुषों ने स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आगामी 24 घंटे में हल्के बादल छाए रहने और वर्षा नहीं होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अदालत से बैरंग वापस लौटे खब्बू तिवारी, अभी नहीं पहुंचा हाईकोर्ट का आदेश, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद