बाराबंकी: जेठ ने सरिया गर्म कर गर्भवती महिला को पीटा, चेहरा भी जलाया, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

बाराबंकी: जेठ ने सरिया गर्म कर गर्भवती महिला को पीटा, चेहरा भी जलाया, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

देवा, बाराबंकी। भूत प्रेत उतारने के चक्कर में एक गर्भवती की लोहे की सरिया गर्म करके पिटाई कर दी गईं। उसके चेहरे को भी जला दिया गया। पीड़ित महिला की मां ने देवा पुलिस को घटना की तहरीर दी है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। 

देवा थाना क्षेत्र के नरैनी मजरे गंगवारा निवासी ज्ञानवती ने देवा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री सीमा गौतम का विवाह 4 वर्ष पूर्व देवा क्षेत्र के कोडरी निवासी निर्मल के साथ हुआ था। उसकी पुत्री इस समय गर्भवती है उसके जेठ अमर सिंह ने उसके ऊपर भूत सवार होने का आरोप लगाते हुए लोहे की सरिया को गर्म करके सीमा की पिटाई कर दी।

उसके चेहरे को भी जला दिया उपनिरीक्षक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला की माता ज्ञानवती ने देवा थाने में तहरीर दी है जिस पर सीमा के जेड अमर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय मौत