बरेली: एबीवीपी की छात्र नेता को प्रिंसिपल को धक्का देना पड़ा महंगा, छात्र-छात्राओं ने जमकर किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार। साहू रामस्वरूप महिला डिग्री कॉलेज में इंटरनल मार्क्स को लेकर छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा किया। इस दौरान कुछ छात्राएं प्रिंसिपल से मिलने गईं तो उन्होंने छात्र नेताओं को धक्का दे दिया। जो उन्हें भारी पड़ गया। घटना का पता लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता भारी संख्या में कॉलेज में पहुंच गए और कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक गर्मा-गर्मी का माहौल रहा।
इस दौरान हंगामे की सूचना पर कॉलेज में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। छात्र-छात्राओं को समझाने के लिए सीओ श्वेता यादव मौके पर पहुंची। इस घटना के बारे में एबीवीपी की प्रदेश सहमंत्री व महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव ने बताया कि छात्राओं को परीक्षा में इंटरनल मार्क्स सही नहीं दिए गए हैं। जिसके बारे में जानकारी लेने छात्राएं प्रिंसिपल के पास गई थीं। इस दौरान प्रिंसिपल ने उन्हें धक्का दे दिया। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। फिलहाल कॉलेज ने अपनी गलती को मान लिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आंवला पुलिस ने पकड़े अफीम तस्कर, एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल