केजरीवाल मध्यप्रदेश में ईमानदारी का करने आए ढोंग: विष्णुदत्त शर्मा 

केजरीवाल मध्यप्रदेश में ईमानदारी का करने आए ढोंग: विष्णुदत्त शर्मा 

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आज कहा कि वे मध्यप्रदेश में ईमानदारी का ढोंग करने आए हैं। श्री शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश की राजधानी दिल्ली को भ्रष्टाचार का अड्डा और पंजाब को अपराधियों का गढ़ बनाने वाले श्री केजरीवाल मध्यप्रदेश में ईमानदारी का ढोंग करने आए थे।

जिनके सिपहसालार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शराब और हवाला कांड में जेल में हों उनके मुंह से ईमानदारी की बातें शोभा नहीं देती। दिल्ली और पंजाब की जनता से फ्री के नाम पर आम आदमी पार्टी ने जो छल किया है, वो देश के सामने है। श्री केजरीवाल मध्यप्रदेश की जनता को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के लिए श्री केजरीवाल का स्वागत है, लेकिन झूठ, पाखंड और छल की राजनीति करने वालों की मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है। 

ये भी पढ़ें : देश के किन राज्यों में MBBS की सीटें हैं सबसे ज्यादा और कहां हैं सबसे कम? यहां जानिए 

ताजा समाचार

ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा