काशीपुरः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मारा छापा, 2 युवतियां व 4 युवक गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर से पहुँची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 महिलायें और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि पिछले काफी समय से टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में इस घर में सेक्स रैकेट संचालित होने की लगातार सूचनायें मिल रही थीं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही थी और इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका फरार हो गई जबकि 2 महिलाएं और 4 पुरुषों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद टीम के द्वारा इन सभी के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें- हरिद्वारः नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा, 193 आवेदकों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस