बहराइच: 17 मार्च से शुरू होगा महाराजा सुहेलदेव किसान मेला, डीएम ने जारी किए निर्देश

बहराइच: 17 मार्च से शुरू होगा महाराजा सुहेलदेव किसान मेला, डीएम ने जारी किए निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में चार दिवसीय महाराजा सुहेलदेव विशाल किसान मेले का आयोजन 17 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए डीएम ने विभागीय के साथ अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में 17 मार्च से 20 मार्च तक कृषि विभाग द्वारा महाराजा सुहेलदेव 04 दिवसीय विशाल किसान मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषि, सहकारिता, एग्रो, बाल विकास, एनआरएलएम, पशुपालन, ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, वन, पंचायतीराज विभाग, मण्डी समिति, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, डूडा, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इफ्को आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स एनजीओ, एफपीओ सहित अन्य विभागों तथा कृषि विश्वविद्यालय एवं निजी कम्पनियों द्वारा भव्य स्टाल एवं प्रदर्शनी लगायी जायेगी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि 04 दिवसीय किसान मेला में उद्यान विभाग द्वारा विशाल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले के प्रगतिशील शाकभाजी एवं पुष्प उत्पादक कृषकों द्वारा भव्य स्टाल भी लगाये जाएंगे। किसान मेले के दौरान आयोजित होने वाली कृषि संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा के वैज्ञानिकों तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा कृषकों को कृषि से सम्बन्धित नवीनतम् तकनीकी की सम्यक जानकारी उपलब्ध करायी जाये एवं कृषकों को कृषि से सम्बन्धित समस्याओं का निदान किया जाये। 

डीएम ने जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महाराजा सुहेलदेव दिवसीय किसान मेला में समय से स्वयं प्रतिभाग करें तथा अपने विभाग से सम्बन्धित उच्च स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्टाल व्यवस्थित ढंग से लगाते हुये योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराएं। डीएम डाॅ. चन्द्र ने उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से मेले के सफल आयोजन के लिए प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक विकासखण्ड से कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के सहयोग से प्रतिदिन 60-60 कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं झाड़ियों में उलझे बिजली के तार

 

ताजा समाचार

बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?
आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह 
कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...