काशीपुर: साईं की चयन प्रक्रिया 17-18 मार्च को, सभी राज्यों के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग

काशीपुर: साईं की चयन प्रक्रिया 17-18 मार्च को, सभी राज्यों के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग

काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (साईं ) काशीपुर में बालक व बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक ताइक्वांडो बॉक्सिंग व वेटलिफ्टिंग के खेल में आवासीय एवं डीबीएम योजना का चयन 17 से 18 मार्च को काशीपुर स्टेडियम में होगा। जिसमें सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
 

भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर के केंद्र प्रभारी ज्योति शाह ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (साईं) एथलेटिक ताइक्वांडो बॉक्सिंग व वेटलिफ्टिंग बालक वर्ग के लिए आवासीय और बालिका वर्ग के लिए डीबीएम योजना के अंतर्गत 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया 17 से 18 मार्च को स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में होगी। जिसमें सभी राज्य के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को अपने सभी मूल दस्तावेज एवं उनकी छाया प्रति लेकर निर्धारित तिथि को उपस्थित होना है। बताया कि चयन प्रक्रिया निशुल्क है। किसी को भी यात्रा भत्ता   केंद्र की तरफ से देय नहीं होगा। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण कार्यालय काशीपुर में संपर्क कर सकते हैं। 

ताजा समाचार