अयोध्या: एरियर के दोहरे भुगतान की अनियमितता में फंस सकते हैं बीईओ, जानें पूरा मामला

अयोध्या: एरियर के दोहरे भुगतान की अनियमितता में फंस सकते हैं बीईओ, जानें पूरा मामला

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी एरियर भुगतान को लेकर फंस सकते हैं। इसे लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी ने साफ चेतावनी पत्र जारी किया है। जिसमें दोहरे एरियर भुगतान को लेकर बड़ी वित्तीय अनियमितता की आशंका जाहिर की है। वित्त एवं लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा 20 मार्च को जारी पत्र में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसे लेकर चेतावनी पत्र भी जारी किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एरियर भुगतान को न निर्धारित प्रारुप पर व बिना अभिलेखों में दर्ज किए अग्रसारित किया जा रहा है। जिससे दोहरे भुगतान की संभावना लगातार बनी हुई है। वित्त एवं लेखाधिकारी ने जनवरी में भी पत्र लिखा था जिसे लेकर भी कोई सावधानी नहीं बरती गई है। लेखाधिकारी ने साफ चेतावनी दी है कि यदि दोहरा भुगतान हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबधित खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी। 

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वित्त लेखाधिकारी ने 28 फरवरी तक समस्त अवशेष भुगतान को निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अभी तक काफी शिक्षकों के एरियर वित्त लेखाधिकारी कार्यालय नहीं भेजे गए जिससे शिक्षकों का एरियर लटका हुआ है।

इनमें 68500 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 5 सितम्बर 2018 को और 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 16 अक्टूबर 2020 को नियुक्त शिक्षक शामिल हैं। जिनकी संख्या लगभग आठ हजार है। इसके मद्देनजर वित्त लेखाधिकारी ने अंतिम अवसर देते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 15 मार्च तक सभी शिक्षकों के बकाया समस्त देयक विशेषकर 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों के एरियर प्रस्तुत करने निर्देश दिए हैं लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: श्रीराम जन्मोत्सव में शामिल होंगे ओलंपिक के खिलाड़ी