हल्द्वानी: बिजली व्यवस्था सुधार के लिए 482 किमी बदले जाएंगे तार
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली व्यवस्था सुधार के लिए ऊर्जा निगम ने 482 किलोमीटर तार बदलने का कार्य जल्द ही पूरा करेगी। इस कार्य को केंद्र कि ओर से पोषित योजना रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के तहत पूरा किया जाएगा।
बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए बिजली विभाग की ओर से 482 किमी तार बदलने के लिए टेंडर प्रक्रिया को स्वीकृति दे दिया गया है। इसके अलावा दूसरी ओर बिजली सब स्टेशन में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर बदलने की भी योजना है।
वहीं ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि कि पूरे जनपद में 1391 बिजली के पोल बदलने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग तरह की 482 किमी लाइनों को बदलने का भी निर्णय लिया गया है।