रुद्रपुर: मेट्रोपॉलिस कॉलोनी में छठी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, हाथ पर लिखा मौत का कारण
1.jpeg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल चौकी इलाके स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में एक महिला की छठी मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के हाथ पर लिखा मौत का कारण आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है।
वहीं स्वजनों के आरोप इसे धक्का देकर हत्या की ओर इशारा कर रहे है। जिसके आधार पर सिडकुल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शैलेंद्र सिंह रामपुर स्वार के एक सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है। वह अपने परिवार के साथ शहर की मेट्रोपॉलिस सोसाइटी स्थित डीपीपीएल टॉपर में फ्लैट नंबर 411 में पत्नी माधुरी (48) और सोलह वर्षीय बेटे अंशुमन के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह होते ही जहां सभी लोग होली के रंग में मशगुल थे। वहीं सुबह ग्यारह बजे के करीब अचानक बालकनी से माधुरी सिंह के नीचे गिरने की आवाज आई। जिसे देखकर परिवार के लोग और पड़ौसी घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़।
आनन फानन में घायल अवस्था में माधुरी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, सीओ पंतनगर तपेश कुमार, पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र डांगी और सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव की बारीकी से जांच की तो महिला के हाथ पर पैन से मौत का कारण लिखा नजर आया।
जिसमें माधुरी ने पति, एक युवक सहित ससुरालियों को दोषी ठहराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसे में जब पड़ोसियों से पूछताछ की गई, तो पड़ोसियों ने दबी जुबान में आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या किए जाने की ओर इशारा किया है। वहीं माधुरी की मौत की खबर मिलते ही गौंडा स्थित मायके वालों में कोहराम मच गया और मायके वालों ने पुलिस से रुद्रपुर आने तक पोस्टटमार्टम नहीं कराने को कहा है। गुरुवार को मृतका माधुरी के भाई चट्टान सिंह पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे और बहन को धक्का देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
एक साल पहले ही किराए पर लिया गया था मकान
रुद्रपुर। माधुरी की मौत से पहले माधुरी फैजाबाद में परिवार के साथ रहती है और दो साल पहले पति शैलेंद्र सिंह की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पक्की हुई। तो शैलेंद्र की तैनाती रामपुर के स्वार स्थित सरकारी अस्पताल में हुई। एक साल पहले ही शैलेंद्र रुद्रपुर स्थित मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में पत्नी माधुरी व बेटे के साथ आकर रहने लगा। बताया जा रहा है कि पति द्वारा डयूटी पर जाने के बाद माधुरी अकेली रहती है और पिछले कुछ माह से मानसिक अवसाद से भी गुजर रही थी। ऐसे में अचानक छठी मंजिला से गिरकर हुई उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर रहा है।
परिवार में दूसरे नंबर की थी माधुरी
रुद्रपुर। मृतका माधुरी सिंह का गौंडा यूपी में मायका है और परिवार में चार बहनें व दो भाई है। दूसरे नंबर की बहन होने के नाते माधुरी परिवार की लाड़ली होने के साथ-साथ बेहद ही समझदार भी थी। मृतका के भाई चट्टान सिंह ने बताया कि माधुरी हमेशा परिवार की चिंता करने के साथ ही पारिवारिक परेशानियों को भी साझा करती थी। बताया कि वह अक्सर गृहकलेश को लेकर चर्चा करती और खुद स्थिति से निपटने की बात कहती। यहां तक कि जब मायके में कोई परेशानी होती थी। तो माधुरी हस्तक्षेप कर परिवार को एकजुट कर देती। भाई चट्टान सिंह का कहना है कि जो बहन इतनी हिम्मत व समझदारी से काम करती हो, तो वह भला आत्महत्या जैसा कदम कैसे उठा सकती है।