Holi Special : देवोलीना पर चढ़ा होली का रंग, पति संग हुईं रोमांटिक...तस्वीरें देख फैंस बोले-बहुत सुंदर जोड़ी  

Holi Special : देवोलीना पर चढ़ा होली का रंग, पति संग हुईं रोमांटिक...तस्वीरें देख फैंस बोले-बहुत सुंदर जोड़ी  

नई दिल्ली। 'साथ निभाना साथिया' फेम और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति संग पहली होली मनाई है। दोनों को प्यार के रंग में रंगा देख फैंस ने की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें वह पति शाहनवाज शेख को रंग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।

Devoleena Bhattacharjee 4

आप देख सकते हैं कि देवोलीना गुलाल और अबीर में रंगी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं हाथ में उन्होंने रंग भी भर रखा है जो वो बड़े ही प्यार से जाकर पति शहनावाज के चेहरे पर मल देती हैं।

Devoleena Bhattacharjee 1

एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- प्री वेडिंग शूट नहीं कर पाए तो क्या? अब सारे करूंही। सइयां हैप्पी होली। इसके साथ उन्होंने शहनावाज को टैग भी किया और रेड हार्ट इमोजी के साथ और भी प्यार वाली स्माइली पोस्ट की।

Devoleena Bhattacharjee 5

https://www.instagram.com/p/CpeQhknp0IO/

देवोलीना के इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- माशाल्लाह। एक ने कहा- बहुत सुंदर जोड़ी। एक ने कहा- तुम दोनों पर भगवान की कृपा बनी रहे। वहीं एक ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत हैं। वहीं, देवो ने भी कमेंट सेक्शन में दोस्त विशाल सिंह को टैग किया और उनके लिए ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी की।  

Devoleena Bhattacharjee 6

आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर, 2022 में जिम ट्रेनर शहनावाज शेख से शादी की थी। एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज कर सबको चौंका दिया था। लंबे समय डेट करने के बाद दोनों राजी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Devoleena Bhattacharjee 3

ये भी पढ़ें :  Karishma Tanna Photos : बिखरे बाल, नशीली आंखें...करिश्मा तन्ना ने बाथटब में करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- Beautiful