रामभक्तों के लिए खुशखबरी! अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झलकियां आई सामने, देखें Video

रामभक्तों के लिए खुशखबरी! अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झलकियां आई सामने, देखें Video

लखनऊ। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका करीब 75 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने मंदिर निर्माण कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इसकी झलकियां दिखाई।

वीडियो में बड़े-बड़े नक्काशीदार खंभे खड़े दिखाई दे रहे हैं और कई साधु संत राम जन्मभूमि निर्माण स्थल का दौरा करते दिख रहे हैं। 20 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि राम मंदिर कितना भव्य बनने जा रहा है। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार राम मंदिर निर्माण से जुड़ा अपडेट समय-समय पर रामभक्तों के साथ साझा करते रहते है।

यह भी पढ़ें:-हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हुआ 'बिकिनी शो' तो भड़के अखिलेश, Video ट्वीट कर बोले - 'भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें''