जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल 

पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि रविवार पूर्वाह्न मानकोटे सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में गश्ती के दौरान नायक राजीव कुमार बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल सैनिक को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गयी और उन्हें विशेष उपचार के लिए विमान से जम्मू के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घुसपैठ रोकने की खातिर अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछायी जाती हैं, जो वर्षा के कारण इधर-उधर हो जाती हैं और ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें : किडनी को रोगमुक्त कर सकती है आयुर्वेदिक दवा नीरी केएफटी, नए अध्ययन में खुलासा