World obesity day 2023 : साल 2035 तक आधी आबादी को हो जाएगी ये बड़ी बीमारी, दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

World obesity day 2023 : साल 2035 तक आधी आबादी को हो जाएगी ये बड़ी बीमारी, दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

World obesity day 2023 : हर साल 4 मार्च को मोटापा दिवस मनाया जाता है। ये लोगों में बढ़ रहे मोटापे की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने की एक अंतर्राष्ट्रीय पहल है। ऐसे में विश्व मोटापा दिवस पर प्रकाशित वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन की एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार साल 2035 तक दुनियाभर की आधी आबादी मोटापे की शिकार हो सकती है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में काफी कुछ बताया गया है, तो आइए विस्तार से समझते हैं ओबेसिटी एटलस रिपोर्ट (Obesity Atlas Report) के बारे में सबकुछ। 

ये भी पढ़ें - World Hearing Day 2023: आज विश्व श्रवण दिवस...जानिए इसका इतिहास, महत्व एवं श्रवण समस्या के कारण 

वर्ल्ड ओबेसिटी एटलस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 तक दुनिया की एक बड़ी आबादी मोटापे की शिकार हो जाएगी। लगभग  51% प्रतिशत लोगों को वजन उनकी उम्र की तुलना में ज्यादा हो सकता है। साथ ही ये रिपोर्ट विशेष रूप से बच्चों और किशोरों में बढ़ रहे मोटापे को लेकर चिंता जताती है, कि आगे चल कर ऐसे लोग डायबिटीज और दिल की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2025 तक युवा पीढ़ी पर इसका एक बड़ा असर देखने को मिल सकता है, जो कि साल 2035 आते-आते भयावह हो सकता है। ऐसी स्थिति में रिपोर्ट का कहना है कि दुनिया भर की सरकारों और नीति निर्माताओं को युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है।  सिस्टम और मूल कारकों का आकलन करके बड़े बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए। 

बता दें कि मोटापा (Obesity) एक मेडिकल शब्द है जिसका उपयोग शरीर में फैट की अधिकता वाले व्यक्ति का वर्णन करने के लिए किया जाता है। इसका आकलन बॉडी मास इंडेक्स की मदद से किया जाता है। तो, अपनी bmi इंडेक्स चेक करते रहें, एक्सरसाइज और डाइट की मदद से मोटापे से बचें।

ये भी पढ़ें - Depression के लिए Counseling या Medication से भी अधिक Effective है Exercise, लेकिन ध्यान रखें ये बात