हरदोई में भीषण सड़क हादसा: मार्शल की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा जख्मी
हरदोई। सीतापुर रोड पर पुष्पताली गांव के पास मार्शल ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई,जबकि दूसरा ज़ख्मी हो गया। खबर लिखे जाने तक उसकी भी हालत नाज़ुक बनी हुई थी। बताया गया है कि गुरुवार की देर शाम को बघौली थाने के बरखेरवा गांव निवासी 58 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र नारायण उसी थाने के कोईली पुरवा निवासी 40 वर्षीय अतुल पुत्र झल्लू के साथ बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में टड़ियावां थाने के पुष्पताली के पास एक तेज़ रफ्तार मार्शल गाड़ी ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां राजेन्द्र की मौत हो गई, जबकि अतुल की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: मो. इसरार बने यूपी कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव नियुक्त