बरेली: मौसम में बदलाव से डायरिया से ग्रसित हो रहे बच्चे

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती पांच बच्चों में डायरिया की पुष्टि, दो को किया हायर सेंटर रेफर

बरेली: मौसम में बदलाव से डायरिया से ग्रसित हो रहे बच्चे

बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव बच्चों की सेहत पर गंभीर असर डाल रहा है। बच्चे डायरिया की गिरफ्त में आने लगे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में वर्तमान में आठ बच्चे भर्ती हैं जिनमें पांच बच्चे डायरिया से ग्रसित मिले हैं और दो बच्चे बुखार से ग्रसित हैं। गंभीर डायरिया से ग्रसित दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर भी कर दिया गया है। बच्चों की ओपीडी में भी बच्चों की संख्या भी बढ़ गई है। अभी तक 70-80 मरीज आते थे। अब संख्या बढ़कर 100 के पार हो चुकी है। उधर, निजी अस्पतालों में भी डायरिया के करीब 50 फीसदी बच्चे बढ़ गए हैं।

जिला अस्पताल स्थित बच्चा वार्ड प्रभारी डॉ. करमेंद्र के अनुसार बीते करीब 20 दिनों से डायरिया से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ी है। दो बच्चे गंभीर डायरिया से ग्रसित मिले जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हालांकि बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं और संसाधन मौजूद हैं।

मां का दूध बच्चे के लिए कवच
शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. रवि खन्ना बताते हैं कि मौसम में बदलाव की वजह से करीब 50 फीसदी बच्चे डायरिया के आ रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जो बच्चे मां का दूध पी रहे हैं, उन्हें डायरिया नहीं हो रहा है। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मां का दूध ही पिलाएं। साथ ही साफ-सफाई भी दुरुस्त रखें। बोतल को कम से कम एक बार पानी में जरूर उबालें और दस्त होने पर ओआरएस का घोल दें।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीसीटीवी की निगरानी में चार केंद्रों पर होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन