बरेली: सीसीटीवी की निगरानी में चार केंद्रों पर होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

मूल्यांकन के लिए 15 सौ से अधिक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति होगी

बरेली: सीसीटीवी की निगरानी में चार केंद्रों पर होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से शुरू हो जाएगा। इसके लिए शासन के दिशा निर्देश पर जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा की तरह ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। इसके लिए जनपद में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 4 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। मूल्यांकन के लिए अभी तक परीक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 8 मार्च के बाद नियुक्त परीक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जनपद के मूल्यांकन केंद्रों पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंची उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए 15 सौ से अधिक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज और एसवी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि चार मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस बार मूल्यांकन कार्य भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में चल रही अवैध कार पार्किंग, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर