अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दो भारतवंशियों को दी अहम जिम्मेदारी, Export Council में किया नियुक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दो भारतवंशियों को दी अहम जिम्मेदारी, Export Council में किया नियुक्त

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी शक्तिशाली निर्यात परिषद में दो भारतीय मूल के अमेरिकियों को नियुक्त किया है। निर्यात परिषद अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार समिति है। 

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने मंगलवार को उन सदस्यों की सूची जारी की, जिन्हें वह परिषद में नियुक्त करना चाहते हैं। इस सूची में डेलॉयट कंसल्टिंग के पूर्व सीईओ पुनीत रेनजेन और फेडएक्स के सीईओ और अध्यक्ष राजेश सुब्रमण्यम के नाम शामिल हैं। 

परिषद का नेतृत्व कास्टल सिस्टम्स के चेयरमैन मार्क एडिन करेंगे। कॉरपोरेट, श्रम, रियल एस्टेट, राष्ट्रीय सुरक्षा और विधि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों को राष्ट्रपति की निर्यात परिषद में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- यूनान में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 26 लोगों की मौत, 85 अन्य घायल