मुख्यमंत्री स्टालिन ने सात महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया उद्घाटन
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सात महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्टालिन ने छह महीने से छह साल की उम्र के 1.11 लाख से अधिक बच्चों और छह महीने तक के 11,900 से अधिक शिशुओं को लाभान्वित करने के लिए एक विशेष पोषण कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने छह महीने तक के शिशुओं की माताओं, स्कूली छात्रों, दिव्यांगों, ट्रांसपर्सन, 'स्वच्छता कार्यकर्ताओं' और अन्य को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रम भी शुरू किए। राज्य में 1.11 लाख से अधिक बच्चों (राज्य भर में 37 लाख बच्चों के सर्वेक्षण के दौरान पोषण की कमी पाया गया) को 56 दिनों के लिए 'रेडी टू यूज थेराप्यूटिक फूड' प्रदान किया जाएगा। छह महीने तक के शिशुओं की माताओं को एक किट प्रदान की जाएगी, जिसमें अन्य चीजों के अलावा आयरन सिरप, खजूर और पोषक तत्वों की खुराक शामिल होगी।
अन्ना शताब्दी पुस्तकालय में आयोजित एक समारोह में, स्टालिन ने 56,000 से अधिक छात्रों को अतिरिक्त रूप से लाभान्वित करने के लिए फ्लैगशिप मुख्यमंत्री नाश्ता योजना लॉन्च की। कुल मिलाकर राज्य भर के 970 से अधिक सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच तक पढ़ने वाले 1.06 लाख से अधिक छात्र नाश्ता योजना से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि मैला ढोने की प्रथा और इससे संबंधित जनहानि को समाप्त करने के उद्देश्य सेचेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (सीएमडब्ल्यूएसएसबी) और दलित चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उद्यमियों में 'स्वच्छता कार्यकर्ताओं' को प्रशिक्षित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे उन्हें आधुनिक उपकरण संचालित करने, और जीवन के नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में इसे ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में लागू किया जाएगा और बाद में अन्य स्थानीय निकायों में इसका विस्तार किया जाएगा।
स्टालिन ने कुल 1,136 करोड़ रुपये की लागत से राज्य भर में 44 अस्पतालों की आधारशिला भी रखी और तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती किए गए 192 उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश सौंपे। उन्होंने ट्रांसपर्सन के लिए 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक की बढ़ी हुई मासिक पेंशन के वितरण और दिव्यांगों के लिए आवास पट्टे के वितरण का भी शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- आईएस के सात आतंकियों को मृत्यु दंड, NIA Court के विशेष न्यायाधीश ने सुनाई सजा