लखनऊ: रिटायर्ड कर्नल से पांच लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

गोमतीनगर पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी, फर्जी दस्तावेज के आधार पर जालसाजों ने बेच दी ग्रामसभा की जमीन

लखनऊ: रिटायर्ड कर्नल से पांच लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर थाने में एक रिटायर्ड कर्नल ने दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि किफायती दाम में जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उसने पांच लाख रुपये हड़प लिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मूलरूप से उन्नाव जनपद के बीघापुर निवासी प्रताप शंकर तिवारी सेना से रिटायर्ड कर्नल हैं। वह सपरिवार गोमतीनगर के विश्वासखंड क्षेत्र में रहते हैं। कुछ वर्ष पहले पीड़ित ने बीघापुर में कृषि हेतु जमीन खरीदने की योजना बनाई और इन्द्रेमऊ बीघामऊ गांव निवासी महेश नारायण उर्फ छंगा और कंचन से उनकी जमीन खरीदने के लिए बातचीत की।

हालांकि, आरोपियों ने उनकी मुलाकात आलमबाग मानकनगर के रहने वाले रघुराज यादव से कराई। जहां रघुराज यादव ने स्वंय को डॉक्टर बताते हुए कहा कि पत्नी दीपा सिंह ने नाम पर 11 बीघे की जमीन बेचना चाह रहे है और उनके बीच 25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपियों पर भरोसा कर पीड़ित ने उनके खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसकी बीच पीड़ित को अन्य लोगों से जानकारी हुई कि वह जमीन ग्रामसभा की है। रुपये मांगने पर जालसाज आनकानी करने लगे। दवाब ड़ालने पर जालसाज धमकी देने लगे। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी डबल मर्डर केस का मामला सदन में गूंजा, चार हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां