मुरादाबाद: थाना कोतवाली में धरने के बाद पंचायत ने कराया प्रेमी युगल का निकाह

जाति अलग होने के कारण दोनों के परिजन थे खिलाफ

मुरादाबाद: थाना कोतवाली में धरने के बाद पंचायत ने कराया प्रेमी युगल का निकाह

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। थाना कोतवाली में धरने के बाद पंचायत ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। शादी न होने पर प्रेमी जोड़े ने आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी थी। 

कोतवाली के गांव रामनगर खागूवाला में युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिजन शादी के खिलाफ थे। इस पर प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया। रविवार रात करीब 11 बजे प्रेमी युगल कोतवाली में पहुंचा और धरना देकर शादी कराने की जिद करने लगा। 

प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण उनके परिजन उनकी शादी नहीं करा रहे हैं। यदि उनकी शादी नहीं हुई तो वह आत्मघाती कदम उठा सकते हैं। इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों और ग्राम प्रधान को रात में ही कोतवाली बुलाया।

 दोनों के परिजनों ने प्रेमी युगल को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी करने की जिद पर अड़े रहे। मामले को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई, जिसमें दोनों का निकाह कराने का फरमान पंचायत के निर्णय पर जारी हुआ। सोमवार को एक मैरिज हॉल में दोनों दोनों का निकाह करा दिया गया। ग्राम प्रधान के पति साजिद हुसैन ने दोनों का निकाह होने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें:- संभल: ट्रक से भिड़ी बरातियों से भरी बस, ट्रक चालक की मौत, कई घायल

ताजा समाचार

तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा