संभल: ट्रक से भिड़ी बरातियों से भरी बस, ट्रक चालक की मौत, कई घायल

कैला देवी थाना क्षेत्र में संभल-गवां मार्ग पर रविवार देर रात हादसा, अलीगढ़ से शादी में शामिल होकर बस से लौट रहे थे 45 बराती

संभल: ट्रक से भिड़ी बरातियों से भरी बस, ट्रक चालक की मौत, कई घायल

संभल/कैला देवी, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बरातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर  में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि करीब 24 बराती घायल हो गए। घायल बरातियों को चीखता-चिल्लाता छोड़कर बस चालक मौके से फरार हो गया।

मुरादाबाद के असालतपुर निवासी सलमान की बरात अलीगढ़ गई थी। सलमान और रुखसार की शादी होने के बाद करीब 45 बराती बस में सवार होकर मुरादाबाद लौट रहे थे। रविवार देर रात करीब एक बजे कैला देवी थाना क्षेत्र में संभल-गवां मार्ग पर गांव शकरपुर के पास बस की संभल की ओर से जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक उत्तराखंड के पंतनगर से हरियाणा के रेवाड़ी जा रहा था। 

टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में ट्रक चालक दुष्यंत निवासी गांव दमखोड़ा थाना देवरनिया बरेली गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार करीब 24 बरातियों को भी चोटें लगीं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल ट्रक चालक दुष्यंत को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान दुष्यंत की मौत हो गई।  हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग गया। इस पर दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई। तब बरातियों को रवाना किया गया। 

बरातियों में मची चीख-पुकार पर नहीं मिली मदद
संभल। संभल-गवां मार्ग पर देर रात हुए हादसे के समय आसपास कोई नहीं था। हादसे में घायल हुए बराती मदद के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन दूर-दूर तक किसी की मौजूदगी नहीं होने के कारण मदद नहीं मिल सकी।  चोटिल बराती काफी देर तक सड़क पर ही खड़े रहे। बाद में सूचना दी गई तो दूसरा वाहन पहुंचा। तब जाकर बरातियों ने उस वाहन से गंतव्य का रुख किया।

बस पलटती तो हो जाता बड़ा हादसा
संभल। अलीगढ़ से लौट रही बस में करीब 45 बराती सवार थे। देर रात होने के कारण अधिकांश बराती नींद की झपकी ले रहे थे। जैसे ही ट्रक से बस की टक्कर हुई तो बराती शोर मचाने लगे, लेकिन रात में सूनसान होने के कारण उन्हें मदद नहीं मिली। सोमवार को दिन निकलने पर जब लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। ट्रक और बस की हालत देखकर लोगों की रुह कांप उठी। उस वक्त लोग यही कहते दिखाई दिए कि अगर ट्रक की टक्कर से बस पलट जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सड़क हादसों में महिला और बच्चे की मौत

ताजा समाचार

बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव