लखनऊ: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

अमृत विचार, लखनऊ। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे भारत में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर यूपी का भी सियासी पारा चढ़ गया है। राजधानी लखनऊ के हाई कोर्ट चौराहे पर आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। वहीं बचे हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और मनीष सिसोदिया को रिहा करने को लेकर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे इंसान को जिसने शिक्षा के लिए इतना अच्छा काम किया उसे बीजेपी सरकार गिरफ्तार कर रही है। वहीं अडानी जिसने जनता का पैसा लूटने का काम किया उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
यह भी पढ़ें:- पड़ताल: अयोध्या के 1792 स्कूलों में कंडम हो चुके हैं अग्निशमन यंत्र, लगी आग तो हो सकता है बड़ा कांड