लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर दो सगे मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

तालाब के किनारे खेल रहे थे दोनों भाई, छोटे को बचाने के प्रयास में बड़ा भाई डूबा

लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर दो सगे मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

फरधान-खीरी, अमृत विचार। गोला थाना क्षेत्र में तालाब किनारे खेलते समय तालाब में गिरे सात वर्षीय छोटे भाई को बचाने का प्रयास करते समय उसका बड़ा भाई भी तालाब में डूब गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी फरधान ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर गोकुल निवासी मोहम्मद सलीम के दो बेटे खुश नवाज उर्फ छोटू ( 8) और मोहसिन (7) गांव के तालाब के किनारे खेल रहे थे। खेलते समय मोहसिन अचानक तालाब में जा गिरा और डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई खुश नवाज उर्फ छोटू उसे बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों भाइयों की डूबने लगे। 

घटना के समय पड़ोस में खड़े एक बच्चे ने शोर शराबा किया और दौड़कर घर पहुंचा और दोनों के तालाब में डूबने की सूचना परिजनों को दी। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी सीएचसी फरधान लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों मासूम भाईयों को मृत घोषित कर दिया। दो सगे भाइयों की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। गांव में भी मातमी सन्नाटा छा गया। सूचना पर थाना फरधान पुलिस अस्पताल पहुंची। 

पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव भेजने की तैयारी शुरू की तो परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। एसओ अनिल कुमार सैनी ने परिवार वालों को समझाया बुझाया। तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। हादसे में दो मासूम बेटें की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

सीओ गोला राजेश कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घर वालों से हादसे की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित  बाजपेई ने बताया अस्पताल आने से पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शौच करने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा