लखनऊ: 11 अन्य केंद्रों पर रद्द हुई लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा   

लखनऊ: 11 अन्य केंद्रों पर रद्द हुई लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा   

लखनऊ, अमृत विचार। लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट पर 11 अन्य केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके पूर्व 7 केंद्रों की पर हुई परीक्षा को रद्द किया जा चुका है। इस तरह कुल 18 केंद्रों की परीक्षा निरस्त हुई। रद्द की गयी परीक्षा दोबारा आयोजित की जायेगी। परीक्षा की तिथि जल घोषित की जायेगी। 

बताते चलें कि बीती नौ फरवरी को देश के 92 केंद्रों में लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। ये परीक्षा गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने कराई थी जिसमें देश के सात केंद्रों में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी उजागर हुई। जिसके बाद सात केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई। जांच समिति ने पर्यवेक्षकों के बयान लिए, परीक्षा केंद्रों के वीडियो फुटेज देखे। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि इन जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी। दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एजेंसी आने जाने का किराया देगी। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ में बोले सीएम योगी- तकनीकी शिक्षा में यूपी को बनाएंगे नंबर वन