पीलीभीत: विदाई समारोह में इंस्पेक्टर ने पहना कमल निशान का भगवा पटका..फोटो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। हाल ही में गजरौला थाने से स्थानांतरित होकर पूरनपुर कोतवाल बनाए गए इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का एक फोटो शनिवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमे वह कमल निशान बना हुआ भगवा पटका के साथ दिखाई दे रहे है। जिसके बाद ट्वीट भी कर दिया गया है। जिससे मामला चर्चा का विषय बन गया। हालंकि बताते हैं कि यह पटका गजरौला में विदाई समारोह के दौरान कोई उन्हे पहना गया था जिसे तुरंत हटा भी दिया था।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, मचा हड़कंप
अब वही फोटो अनर्गल आरोप लगाकर वायरल कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल करने के साथ ही एक ट्वीट किया गया है। जिसमे लिखा है कि 2024 की तैयारियों में जुटे पूरनपुर स्पेक्टर रघुवंशी। क्या चुनाव लड़ाने के लिए दी गई खाकी वर्दी ?
भाजपा का पटका डालकर वायरल हो रहा फोटो..।
इस फोटो के वायरल होने और ट्वीट को लेकर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि गजरौला थाने में उनके विदाई समारोह में क्षेत्र की जनता आई थी। इसमें किसी ने फूल माला पहनाई तो किसी ने बुके दिया। इसी दौरान कोई यह पहना गया और फोटो ले लिया गया। फिर उसे हटा दिया गया था। अब उसी दौरान खींचे गए फोटो को गलत रूप देकर वायरल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: सीडीओ कार्यालय में फूट-फूटकर रोने लगी महिला, जानिए क्यों?