अयोध्या : मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय का दौरा कर देखी व्यवस्थाएं

 अयोध्या : मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय का दौरा कर देखी व्यवस्थाएं

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार की देर शाम आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा कर विश्वविद्यालय में बने सरस्वती एवं अनोमा छात्रावास की व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के लिए बने जिम व खेल हाउस भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय में भोजन व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री को बताया कि सब्जियों की पैदावार से प्रतिदिन डाइट में 6 रुपये की कटौती हो रही है साथ ही बच्चों को स्वस्थ थाली भी परोसी जा रही है। इस दौरान निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव, कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी नियोगी सहित समस्त छात्रावास अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अवर अभियंता आलोक रंजन सिंह निलंबित