बरेली: 25 फरवरी से शहर और कस्बे में जमा नहीं होंगे बिजली बिल, सुधार कार्य के चलते बंद रहेंगी सेवाएं
बरेली, अमृत विचार। आने वाले आठ दिनों तक शहरी और कस्बे के उपभोक्ता अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में बाद में उपभोक्ताओं के बिल जमा करने पर उनकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है। हालांकि इन दिनों में बकाया बिजली बिल होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन को नहीं काटे जाएंगे। बिलिंग सिस्टम में सुधार कार्य के चलते बिल जमा करने में दिक्कत होगी।
बरेली मंडल के चारों जिलों में 25 फरवरी शाम 6 बजे से 4 मार्च की दोपहर 12 बजे तक बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम बंद रहेगा। इससे शहर के 24 बिल काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन, लोड बढ़ाने सहित कई कार्य प्रभावित रहेंगे। अधीक्षण अभियंता विकास सिंंघल ने बताया कि जिनका कनेक्शन कटा हुआ है, तो वह 25 फरवरी से पहले बिल जमा कर दें। ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। शहरी क्षेत्र के साथ आंवला, फरीदपुर, बहेड़ी और नवाबगंज कस्बे में बिलिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। जिसको लेकर अधिकारी उपभोक्ताओं को जानकारी दे रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्वास्थ्य विभाग की सुधरेगी सेहत, मिले 28 डॉक्टर