भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में जुटे रामपुर समेत देश के प्रमुख राज परिवार, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

 अलवर और रामपुर राज घरानों में हैं अच्छे संबंध

भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में जुटे रामपुर समेत देश के प्रमुख राज परिवार, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

रामपुर, अमृत विचार। भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में रामपुर समेत देश के प्रमुखा राज परिवारों के सदस्य जुटे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां कहा कि राजस्थान की रियासत अलवर और रामपुर के राजघरानों के बीच दोस्ती आज भी कायम है। नवेद मियां ने  अलवर के अंतिम शासक महाराज सर तेज सिंह प्रभाकर बहादुर के पौत्र भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शिरकत कर इस रिश्ते की मजबूती का अहसास कराया है। 

पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रामपुर रियासत की स्थापना 1774 में, जबकि अलवर की स्थापना 1775 में हुई थी। नवेद मियां और जितेंद्र सिंह के दादा अपनी-अपनी रियासत के अंतिम शासक रहे थे। दोनों अंतिम शासकों में बहुत अच्छे संबंध थे और यह सिसलिया उनके वंशजों ने भी जारी रखा है। भंवर जितेंद्र सिंह केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

उन्होंने बताया कि शाही शादी में नवेद मियां की मुलाकात राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान सरकार में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री भरतपुर के महाराजा विश्वेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह, पूर्व मंत्री एमादुद्दीन खां उर्फ दुर्रु मियां, मानवेंद्र सिंह, किशनगढ़ के महाराज बृजराज सिंह, करौली के नरेश कृष्ण चंद्र पाल, पटियाला के महाराजा रणधीर सिंह, राजकोट के महाराजा मंधाता सिंह, जुब्बल के राजा उदय सिंह से भी हुई। इस शादी में रामपुर समेत देश के प्रमुख राजघरानों और राजनेताओं ने शिरकत की है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: कंबाइन मशीन में बैठे एक छात्र की मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम