रामपुर: कंबाइन मशीन में बैठे एक छात्र की मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर: कंबाइन मशीन में बैठे एक छात्र की मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। किसान के खेत से लाई निकालकर आ रही कंबाइन मशीन रास्ता तंग होने के कारण तालाब में जा गिरी। जिसमें बैठे एक छात्र की मौके पर मौत हो गई,जबकि दो छात्र घायल हो गये। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर एसडीएम,तहसीलदार व क्राइम इंस्पेक्टर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के सीएचसी पहुचाया। मृतक छात्र के परिजनों मे कोहराम मचा है।

मंगलवार को क्षेत्र की नगर पंचायत नरपतनगर नगर शेखूपुरा निवासी आजम की कंबाइन मशीन का चालक गांव मंझरा ऐवज निवासी किसान शमशाद के खेत मे लाई निकालने के लिये गया था। किसान की लाई निकालने के बाद चालक कंबाइन मशीन को लेकर वापस आ रहा था कि रास्ता तंग होने के कारण कंबाइन मशीन तालाब में जा गिरी। कंबाइन मशीन मे सवार मंझरा ऐवज निवासी इब्ने अली का 15 वर्षीय बेटा छात्र शुऐब अली, नवी अहमद का  बेटा अजान व नासिर का बेटा मौहम्मद फैज कंबाईन मशीन के नीचे दब गये।  चालक ने कूदकर जान बचाई ओर मौके से फरार हो गया। 

मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई ओर सूचना पुलिस प्रशासन को दी चीखपुकार सुनकर लोगों ने कंबाइन मशीन से निकालने का प्रयास किया। सूचना पर एसडीएम सचिन राजपूत,तहसीलदार अवनिन्द्र कुमार,क्राइम इंस्पेक्टर आदेश कुमार भारी पुलिस फल के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल क्रेन को बुलाकर कंबाइन मशीन को निकाल घायल छात्रों को एंबुलेंस से उपचार के लिये सीएचसी भिजवाया। इस दौरान शुऐब अली की मौत हो गई। मृतक छात्र शुऐब अली जवाहर इंटर कालेज मे कक्षा आठ का छात्र है जबकि घायल दोनो गांव के ही प्राईमरी स्कूल के छात्र है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक छात्र के परिजनों मे कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें- रामपुर : अब अवंती बाई लोधी चौक के नाम से जाना जाएगा पटवाई चौराहा, ज्वालानगर चौराहा का भी नाम बदला

 

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या