लखनऊ : परिचालक ने यात्री को चलती सिटी बस से दिया धक्का

लखनऊ : परिचालक ने यात्री को चलती सिटी बस से दिया धक्का

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ। किराये के विवाद में मोहनलाल गंज में सिटी बस के परिचालक ने एक यात्री को चलती बस से धक्का दे दिया। सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल होने की जानकारी जब सिटी बस प्रबंधन को मिली तो आनन-फानन में इस वीडियो का संज्ञान लिया।

इसमें परिचालक मोहनलाल गंज से गौरा का किराया दस रुपए की मांग यात्री से कर रहा है। इस पर यात्री ने पांच रुपये देने की बात कही। इसी को लेकर विवाद हुआ और परिचालक ने यात्री को बस से नीचे उतार दिया है। सिटी बस के मनोज शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बहुत स्पष्ट नहीं है।

इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। बुधवार को जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वहीं मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है । पीड़ित के लिखित शिकायत करने पर बस चालक व कन्डेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

यह भी पढ़ें : 'दिल की दुकान' दे गई बहुत बड़ी सीख