52 लाख का बिका 16 साल पहले पेश किया गया iPhone, टूट रिकॉर्ड

नई दिल्ली। ओल्ड इज गोल्ड यह कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी पुरानी चीजें हमेशा बेहतर होती हैं और कह सकते हैं महंगी भी अगर हम महंगी चीजों की बात करें आई फोन के बारे में आपका क्या ख्याल हैं।
आप एक आई फोन के लिए कितना खर्च कर सकते है अब ज्यादातर लोग कहेंगे 1 से 1.5 लाख तक तो दोस्तो हम आपको बता दे 2007 में पेश किया गया एक आई फोन इसे स्टीव जॉब्स ने पेश किया था इस फर्स्ट जेनरेशन आईफोन को 52 लाख रुपये में खरीदा गया है।
ये पहली बार नहीं है जब पहला जेनरेशन आईफोन इतना महंगा बिका है। इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में किसी ने 32 लाख रुपये में आईफोन को खरीदा था्र। अब ये रिकॉर्ड भी टूट गया है। ऑक्शन करने वाली LCG वेबसाइट ने बतााया कि सील्ड फर्स्ट जेनेरेशन आईफोन की बोली 63,356.40 डॉलर लगी. इसको भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर लगभग 52 लाख रुपये होता है।
फोन की डिस्क्रिप्शन में ओरिजिनल ओनर Karen Green ने बताया है कि वो आइकोनिक फैक्ट्री सील्ड फर्स्ट रिलीज्ड आईफोन को शानदार कंडीशन में बेच रहे हैं। Business Insider की रिपोर्ट में बताया गया है कि Karen Green एक कॉस्मैटिक टैटू आर्टिस्ट हैं जो न्यू जर्सी में रहती हैं। उनको आईफोन गिफ्ट के तौर पर मिला था।
उन्होंने आईफोन को ओपन नहीं किया और अब जाकर इसे बेचने के फैसला लिया। ये फैसला उन्होंने LCG Auctions से मिलने के बाद लिया जिसको लेकर उनको बताया गया कि पहला जेनरेशन आईफोन 40 हजार डॉलर तक में बिक चुका है. इसकी निलामी 2500 डॉलर से शुरू हुई थी और अब किसी ने 50,000 से भी ज्यादा डॉलर में इसको खरीद लिया।
ये भी पढ़ें : इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, अमेजन दे रहा शानदार ऑफर