बाबा वेंगा की साइबर क्राइम को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, इंटरनेट यूजर हो जाएं सावधान
.png)
Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की रहने वाली एक महिला थीं बाबा वेंगा। इनका जन्म 31 जनवरी, 1911 में हुआ था। बचपन में ही उनकी आंखे एक भयानक तूफान में चली गईं थी। कहा जाता है कि बाबा वेंगा भविष्य की घटनाओं का पहले से ही पता लगा लेती थीं। बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो आज के लोगों को डरा रही हैं। इसके पीछे की वजह है कि बाबा वेंगा कि कई ऐसी भविष्यवाणियां, जो सही साबित हो चुकी हैं।
साइबर क्राइम को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साइबर क्राइम को लेकर उस समय ही भविष्यवाणी कर दी थी, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI के बारे में कोई बात भी नहीं हुई थी। बाबा वेंगा की मृत्यु साल 1996 में हो चुकी है तब तक AI जैसे किसी चीज की शुरुआत भी नहीं हुई थी। हालांकि तब तक इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी थी। बाबा वेंगा ने उस समय कहा था कि ये इंटरनेट एक दिन खतरनाक हथियार बन जाएगा। एक दिन इंटरनेट के इस्तेमाल से साइबर अटैक भी हो सकते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में गौर किया जाएग तो हाल ही में कुछ महीनों पहले ही टेकनालॉजी की दुनिया की बड़ी कंपनी एप्पल और मेटा की सिक्योरिटी खतरे में पड़ गए थे। जिसका असर दुनिया के ज्यादातर देशों पर देखने को मिला। आज के समय में हैकिंग, डिजिटट अरेस्ट, साइबर फ्रॉड के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। केवल एक लिंक के खोलने से ही कोई दूर बैठा व्यक्ति लोगों का फोन हैक कर ले रहा है। लोगों की मेहनत की कमाई को उड़ा दे रहा है, लेकिन ये सारी घटनाएं आज के समय की हैं, जिनके बारे में बाबा वेंगा ने सालों पहले भविष्यवाणी कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः Ghibli चुरा रहा आपका डेटा ? करोड़ों के बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं आपकी तस्वीरें