बरेली: पटल परिवर्तन के बाद विरोध तेज, वित्तीय अनियमिताओं के आरोप

बरेली: पटल परिवर्तन के बाद विरोध तेज, वित्तीय अनियमिताओं के आरोप

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 36 कर्मचारियों के पटल परिवर्तन होने के बाद विरोध तेज हो गया है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय में कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि मांगे नहीं मानीं तो 14 के बाद कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। 17 फरवरी को कर्मचारियों ने आमसभा भी बुलाई थी।

मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने कुलसचिव को आठ बिंदुओं पर दिए ज्ञापन के जरिए आरोप लगाए हैं कि कर्मचारियों के स्थानांतरण गलत किया गया है। परीक्षा एजेंसी को तीन गुना दाम पर बिना निविदा के काम देने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा सहायक अभियंता के बिना हस्ताक्षर के भुगतान, दीक्षांत समारोह में 28 लाख की पुताई बिना निविदा के कराने, आउटसोर्सिंग से लगे कर्मचारियों के भुगतान समेत अन्य आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फिटनेस और परमिट भी बंद