मेरठ: अनियंत्रित होकर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, चौकीदार की मौत
मेरठ। मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के गणेशपुर में स्थित क्रय केंद्र के लापता चौकीदार का शव शुक्रवार देर रात पलटे गन्ने से भरे ट्रक के नीचे मिला। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर जाम लगाने पहुंचे। पुलिस लगातार परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा रही है।
ये भी पढ़ें - मेरठ: 30 व 31 मई को होगी यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा, होगी दस शहरों में आयोजित
गणेशपुर गांव में मवाना चीनी मिल का क्रय केंद्र है। क्रय केंद्र पर रहमापुर गांव निवासी 35 वर्षीय भगत सिंह चौकीदारी करता था। शुक्रवार को भगत सिंह घर नहीं पहुंचा। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परंतु, उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन लगातार अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे।
परिजनों को जानकारी हुई कि क्रय केंद्र पर गन्ने से भरा ट्रक पलटा है। जिस, पर वह चौकीदार के दबने की बार बार अशंका व्यक्त कर रहे थे। परंतु, परिजनों की बात को अनसूना किया जा रहा था। इस पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को भगत सिंह के लापता व ट्रक के पलटे होने की जानकारी दी।
पुलिस क्रय केंद्र पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से गन्ने हटवाए। गन्ने हटते ही भगत सिंह का शव दबा मिला। भगत सिंह की मौत हो चुकी थी। चौकीदार का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस लगातार परिजनों को समझाने में जुटी थी। हालांकि, परिजन लगातार जाम लगाने की बात कर रहे है।
ये भी पढ़ें - मेरठ: पुलिस कस्टडी से दो लुटेरे हुए फरार, तीन सप्ताह में दूसरी घटना