बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला की ससुराल वालों पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद से महिला के ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका की खातिर किया था डॉक्टर ने अपनी पत्नी का कत्ल, बचने के लिए किया था डकैती का झूठा नाटक
थाना शेरगढ़ क्षेत्र के काजियान गांव निवासी इकरार हुसैन ने अपनी 30 वर्षीय बेटी शबनम उर्फ फरा का निकाह दस साल पहले गांव के ही टेलर का काम करने वाले हाफिज के साथ किया था। परिजनों का आरोप है कि आए दिन ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे। आज सुबह उन्हें पड़ोसियों से पता चला कि हाफिज ने अपने परिवार के साथ मिलकर शबनम की हत्या कर दी।
परिजनों ने शबनम के घर में जाकर देखा तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था। परिवार के सभी लोग फरार थे। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि शबनम की हत्या कर शव को चारपाई पर डालकर आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया है। मृतका के एक चार वर्ष का बेटा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मोटरसाइकिल चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद, आधा दर्जन से ज्यादा बाइक हो चुकी हैं चोरी