देश तोड़ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम न जाएं मुसलमान- मौलाना शहाबुद्दीन
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- बाबा के मुस्लिम विरोधी बयानों से कट्टरपंथी संगठनों को मिलेगी मदद
बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर देश तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने मुसलमानों को सलाह दी कि वे किसी हालत में बागेश्वर धाम न जाएं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने एक बयान में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले टोपी वालों को सनातनी बनाने की बात कह चुके हैं। मुसलमानों को सुधर जाने की भी सलाह दे चुके हैं। इन बातों से वह देश को कमजोर कर रहे हैं। अखंड भारत एक बार 1947 में टूट चुका है, वह उसे दोबारा तोड़ने की कगार पर ले जाना चाहते हैं। जिन लोगों को पाकिस्तान जाना था वो पाकिस्तान जा चुके और जिन लोगों को भारत पसंद था, वे यहीं रुक गए। यह बहस 75 साल पहले खत्म हो चुकी है, अब दोबारा बंटवारे की बहस करना फिजूल है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों को देश छोड़ने की धमकी देने से कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों और प्रतिबंधित सिमी व पीएफआई जैसे संगठनों को देशविरोधी गतिविधियाें का मौका मिलेगा। उनका नुकसान होगा जो देश की तरक्की, सद्भाव और अमन के लिए काम कर रहे हैं। मौलाना ने अपील की कि जो मुसलमान बागेश्वर धाम जाते हैं, अब वे वहां किसी भी कार्यक्रम में भाग न लें।
यह भी पढ़ें- बरेली: जानलेवा हमले और एससी एक्ट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक समेत 6 तलब