उप्र: नई पदोन्नति नीति लाने की तैयारी से दलित अभियंताओं में आक्रोश, चेताया
लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद भी पावर कारपोरेशन के कुछ उच्चाधिकारी दलित अभियंताओं की पदोन्नति को रोकने के लिए नई पदोन्नति नीति लाने का षड़यंत्र कर रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश पॉवर आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। षड़यंत्र की भनक लगते ही आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने …
लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद भी पावर कारपोरेशन के कुछ उच्चाधिकारी दलित अभियंताओं की पदोन्नति को रोकने के लिए नई पदोन्नति नीति लाने का षड़यंत्र कर रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश पॉवर आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
षड़यंत्र की भनक लगते ही आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई जिसमे एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया है की यदि प्रबंधन द्वारा दलित अभियंताओं की पदोन्नति को रोकने के लिए कोई भी षड़यंत्र किया गया और नई पदोन्नति नीति लायी जाती है। उसी दौरा पूरे प्रदेश के दलित अभियंता आंदोलन पर चले जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेादारी प्रबंधन की होगी।
इसके साथ ही पदाधिकारियों ने कहा विगत माह ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक में ऊर्जा मंत्री द्वारा दलित अभियंताओं के साथ कोई अन्याय नहीं होगा और पुरानी नीति से ही पदोन्नति होगी का निर्देश प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिया गया था, इसके बावजूद भी अभी भी ऊर्जा मंत्री के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए जो उच्चाधिकारी दलित विरोधी षड़यंत्र में जुटे हैं। जल्दी ही उनकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से मिलकर की जाएगी।
उ.प्र पावर आफीसर्स एसोशिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा अतरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन ट्रांस्को अध्यक्ष महेंद्र सिंह, संगठन सचिव अजय कुमार सहित एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य आरयस प्रसाद, चंद्र विशाल, सुनील कुमार, राम शब्द, सी. बी. सिंह, ऐ.के. सिंह, जे.पी. कौशल, राम बुझारत, आनंद कनौजिया, अजय कनौजिया, राज कपूर गौतम ने प्रदेश के सभी दलित एवं पिछड़े वर्ग के अभियंताओं को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है।
उन्होंने कहा किसी भी क्षण एसोसिएशन द्वारा दलित विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया जा सकता है। पहले प्रबंधन ने सपा सरकार में दलित अभियंताओं को रिवर्ट कराकर अपमानित किया और अब उनका सम्मान जब वापस होना है फिर दलित विरोधी नीति लायी जा रही है जिसका एसोसिएशन मुंह तोड़ जवाब देगा। करो या मारो की तर्ज पर आंदोलन किया जायेगा।