Breaking News: पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से यूपी STF करेगी परीक्षा घोटाले में पूछताछ
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी पर शिकंजा कस गया है। यूपी एसटीएफ की तरफ से पूर्व मंत्री को परीक्षा घोटाले में बयान दर्ज करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घोटाले में कतिथ रूप से घूस लेने के मामले में एसटीएफ अपनी जांच में पूर्व मंत्री के बयान दर्ज कराएगी।
बताते चलें कि तत्कालीन मंत्री के पूर्व सचिव राज कुमार दिवाकर ने अपने बयान में कहा है कि आयुष कॉलेज को मान्यता देने के लिए तत्कालीन मंत्री को रिश्वत दी गयी थी। जिसमें आयुष में अंडर ग्रेजुएट की मान्यता के लिए 1. 1O करोड़ और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत देने की बात कही गयी। अब इस मामले में एसटीएफ पूर्व मंत्री पर शिकंजा कस रही है।
ये भी पढ़ें -Breaking Up Board Exam: गाजीपुर में पकड़े गए 3 नकलची, परीक्षा केंद्रों पर हुई FIR !