बरेली : हिंदी का पेपर देकर आए छात्रों के खिले चेहरे, जाम में फंसी एंबुलेंस

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज (गुरुवार) से शुरू हो गई हैं। सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में पेपर देकर आते छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
पहली पाली में सुबह 8.15 बजे से हाईस्कूल का हिंदी का पेपर हुआ। इस दौरान सुबह 7.30 बजे से सड़कों पर छात्र-छात्राओं को अपने एग्जाम सेंटर पर आते-जाते देखा गया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई। हिंदी प्रथम पेपर की परीक्षा में पेपर देकर आए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले-खिले नजर आए। छात्रों ने बताया कि पेपर बहुत ही सरल आया था। सभी क्वेश्चन करके आए हैं। उम्मीद है रिजल्ट भी अच्छा आएगा।
बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा छूटने के बाद जीआईसी के बाहर लगा जाम, फंसी एम्बुलेंस@bareillytraffic pic.twitter.com/dgGP86IxFB
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 16, 2023
जाम में फंसी एंबुलेंस
जिस दौरान परीक्षा देकर छात्र-छात्राएं छूटे। उसके बाद सड़कों पर जाम लग गया। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई। इस दौरान जाम में दो एंबुलेंस फंस गई। काफी दिक्कतों के बाद उन्हें जाम से निकाला गया।
ये भी पढ़ें- बरेली : कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य बना राहगीरों और दुकानदारों के लिए मुसीबत, पानी का टैंक पलटा, दुकानों में भरा पानी