बरेली: हर जिले को मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय, गरीब और श्रमिकों को मिलेगी मुफ्त क्वालिटी एजुकेशन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक व गरीब अनाथ बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। यह 15.50 करोड़ रुपए की योजना के तहत किया जा रहा है।
इसको लेकर बुधवार को श्रम मंत्री अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व अन्य अनाथ बच्चों को कक्षा 06 से कक्षा 12 तक की निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना अधिसूचित की गई है।
इस योजना के अन्तर्गत बोर्ड के एक वर्ष सदस्य पूर्ण कर चुके अद्यतनीकृत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 02 बच्चे प्रवेश हेतु प्रात्र होंगे। इसके साथ ही पात्र एक हजार छात्र छात्राओं को निशुल्क कक्षा छह से लेकर कक्षा 12वीं तक सीबीएसई पाठयक्रम में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसमें स्मार्ट क्लासेज शामिल होगें। पांच सौ छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास व छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास की मेस में निशुल्क भोजन व्यवस्था, कम्प्यूटर लैब, 500 छात्रों हेतु बालक छात्रावास 500 छात्राओं हेतु बालिका छात्रावास की मेस में निःशुल्क भोजन व्यवस्था कम्प्यूटर लैब, एक्स्ट्रा करीकुलम लैब, साइंस लैब लाईब्रेरी, खेल का मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, बालीबाल कोर्ट
आदि सुविधा शामिल होगी।
UP : श्रम मंत्री अनिल राजभर बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए@AnilRajbharbjp pic.twitter.com/DR7sCLBQYZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 15, 2023
साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जिला बरेली में अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, कर्मचारी आवास तथा खेल के मैदान एवं भोजन हेतु मेस की व्यवस्था रहेगी। अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड के मानको के आधार पर संचालित किया जायेगा। अगले सत्र से विद्यालय शुरू किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गो तस्कर को किया गिरफ्तार